मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 7 -- मोरना में शुक्रताल मार्ग पर स्थित इन्द्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल मे शनिवार को स्काऊट कैम्प के दूसरे दिन प्राथमिक उपचार की जानकारी छात्र छात्राओं को दी गयी। साथ ही बच्चों के स्काउट स्कॉफ लगाये गये। कार्यक्रम मे बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। जिला स्काउट प्रशिक्षक आयुष चौधरी ने स्काउट , प्राथमिक चिकित्सा फ़र्स्ट ऐडओर फ़्लैग होसटिन्ग ओर अनुशासन के बारे में विस्तार से बताया।पट्टीयों के प्रकार,पट्टी बांधना, विपरीत परिस्थितियों मे स्वयं को बचाकर दूसरों की मदद करना,स्वयं को अनुशासित कर अनुशासन के प्रति दूसरों प्रेरित करना आदि महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी।कार्यक्रम में बच्चों के उत्साह को देख कर प्रबंधक विराज तोमर ने कहां कि बच्चों में इस प्रकार की ऐक्टिविटी से उत्साह का संचार होता है।और राष्ट्र प्रेम की भावना का जागरण होता है...