लखनऊ, जून 10 -- बालागंज में एक निजी हॉस्पिटल के बगल में रेस्टोरेंट डी-फायर कैफे पर ठाकुरगंज पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी की। वहां रेस्टोरेंट की ओट में हुक्का बार चलता मिला। पुलिस ने दो संचालकों को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी के दौरान नाबालिग और स्कूली बच्चे हुक्का पीते मिले। छापेमारी के दौरान हुक्का बार में भगदड़ मच गई। इस बीच पुलिस ने कई नाबालिगों को भी पकड़ा। हालांकि उन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज श्रीकांत राय ने बताया कि मौके से आठ हुक्का बार, आठ पाइप, आठ चिलम, चार चिमटा, तीन बैकेट फ्लेवर तम्बाकू और चार पैकेट कोयला बरामद किया गया है। गिरफ्तार संचालकों में गढ़ी पीर खां का रहने वाला शिवांशू रावत और सरदानगर बालागंज का दाऊद है। छापेमारी के दौरान दोनों ने पहले पुलिस टीम को बताया कि उनके पास लाइसेंस है, पर बाद में दिखा नहीं...