ललितपुर, नवम्बर 28 -- ललितपुर। मुख्य विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान की अगुवाई में विभिन्न विभागीय अधिकारियों ने विकास खण्ड जखौरा स्थित ग्राम पंचायत बम्हौरीकलां में चौपाल लगाई और ग्रामीणों की समस्याओं को जानकर उनको दूर कराने के निर्देश दिए। सीडीओ ने सभी अधिकारियों को जिम्मेदारी के साथ काम करने के निर्देश दिए, जिससे ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ मिले और उनका जीवनस्तर सुधरे। ग्राम खिरिया मिश्र से बम्हौरीकलां मार्ग मरम्मत योग्य मिला। जिस पर सीडीओ ने लोक निर्माण विभाग अफसरों को कार्रवाई के निर्देश दिए। सहरिया और बरार जाति के पात्र लाभार्थियों की सूची मिलते ही उन्हें एक सप्ताह के अन्दर आवास स्वीकृत करा दिया जायेगा। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के फेज टू में 23 का लक्ष्य मिला है। जिनकी द्वितीय किश्त अप्राप्त है। साथ ही 14 परिवारों को अभी लाभान्वित कराया ज...