बेगुसराय, जुलाई 19 -- नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड के विभिन्न प्राइमरी, मिडिल एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा के तहत सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फोकल शिक्षकों ने बच्चों एवं किशोर-किशोरियों को व्यक्तिगत स्वच्छता, माहवारी स्वच्छता, घर-परिवेश की स्वच्छता, शौचालय, पानी, रसोईघर की स्वच्छता के बारे में जानकारी दी। लड़कियों के माहवारी के दौरान की स्वच्छता, दांतों की सफाई, हाथ, नाखूनों की स्वच्छता, हाथ धुलाई के फायदे, खुले में शौच के खतरे तथा मल का सुरक्षित निपटान के संदर्भ में विशेष चर्चा की गयी। फोकल शिक्षकों ने बताया कि हाथ धुलाई खाना खाने से पहले और खाने के बाद शौच से आने के बाद, भोजन बनाने से पूर्व और बाद हाथ को साबुन से धोना चाहिए। अक्सर लोग हाथ नहीं धोते हैं जिसके कारण बच्चों में निमोनिया,...