काशीपुर, जुलाई 17 -- काशीपुर। अग्निशमन विभाग द्वारा कुंडेश्वरी के एक स्कूल में मॉक ड्रिल कर बच्चों अग्निकांड की स्थिति में राहत बचाव कार्यों की जानकारी दी गई। गुरुवार को शिक्षण संस्थानों में जन जागरूकता व मॉकड्रिल कार्यक्रम के तहत कुंडेश्वरी स्थित श्री गुरुनानक हायर सेकेंडरी स्कूल में कार्यक्रम हुआ। यहां प्रभारी अग्निशमन अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट ने छात्र-छात्राओं को आग लगने की स्थिति में बचाव के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी दी गई। वहीं आग का वर्गीकरण कर किस आग पर कौन सा अग्निशमन उपकरण का प्रयोग किया जाता है। बारे में बताया गया। इसके बाद स्कूल परिसर में कृत्रिम आग लगाकर छात्र-छात्राओं व स्कूल स्टाफ को प्राथमिक अग्निशमन उपकरण चलने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यहां फायरमैन अर्जुन सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...