धनबाद, जून 28 -- धनबाद पुलिस की पाठशाला जन जागरुकता अभियान के तहत शुक्रवार को बैंक मोड़ थाना परिसर में सेमिनार हुआ। अध्यक्षता ट्रैफिक डीएसपी अरविंद सिंह ने की। कार्यक्रम में राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल व गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल के बच्चे शामिल हुए। बच्चों को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों की जानकारी दी गई। सुरक्षित रूप से सड़क पार करना, यातायात संकेतों का पालन और सड़क पर होनेवाली दुर्घटनाओं से बचना सिखाया गया। अभियान के तहत बताया गया कि नाबालिग वाहन बिल्कुल न चलाएं। बच्चे अपने परिवार के साथ-साथ आसपास के लोगों को भी वाहन चलाते समय सीट बेल्ट और हेलमेट लगाने के लिए जागरूक करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...