चतरा, अगस्त 20 -- चतरा, प्रतिनिधि। शहर के दीभा मुहल्ला स्थित इंदुमति टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर में अग्निशमन विभाग के द्वारा मॉक ड्रिल कर छात्रों को अग्नि से सुरक्षा की जानकारी दी गई। विभाग के प्रभारी बृजेश्वर उरांव ने छात्रों को आग से बचने की जानकारी दी। कहा कि अगर आग लग भी जाय तो घबराना नहीं चाहिए बल्कि धैर्य व हिम्मत से काम लेना चाहिए। अग्निशमन के लोगों ने आग पर कैसे काबू पाया जाता है। उसकी विस्तार से जानकारी दी। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह, शैलेश कुमार, विकास कुमार, अनिल कुमार सिंह, बच्चन कुमार के अलावा विभाग के राहुल कुमार सिंह, सुजीत कुमार सहित काफी संख्या में छात्र मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...