जमशेदपुर, अगस्त 1 -- रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर दलमा की ओर से बिरसानगर स्थित ज्ञानदीप स्कूल में प्राथमिक उपचार एवं सीपीआर की ट्रेनिंग दी गई। यह ट्रेनिंग संत जान एम्बुलेंस के झारखंड के नोडल ऑफिसर एनबी चटर्जी द्वारा दी गई। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे जीवन में मानव सेवा की कितना महत्व है। इस ट्रेनिंग से बच्चे किसी भी आपात स्थिति में किसी व्यक्ति की जान बचाना सीखेंगे। चटर्जी ने सीपीआर के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों को समझाया। बच्चों से सीपीआर दिलाकर आकस्मिक स्थिति से निपटने के उपाय बताए। इस अवसर पर रोटरी क्लब के सदस्यों ने छात्रों से इस ट्रेनिंग का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ दलमा के सदस्यों के अलावा प्रधानाचार्या, शिक्षिका एवं छात्रों ने भाग लिया।...