चक्रधरपुर, जनवरी 25 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देश अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्राधिकार पश्चिम सिंहभूम चाईबासा के तत्वधान में प्रखंड चक्रधरपुर के उर्दू टाउन स्कूल लीगल लिटरेसी क्लब पर अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बच्चियों को निशुल्क जागरूकता शिविर कर उन्हें उनके अधिकार कर्तव्य और कानून में उनके संरक्षण की जानकारी देकर बाल विवाह, बाल श्रम अपराध है साथ ही बाल विवाह नहीं करना है बाल विवाह के रोकथाम के लिए बच्चियों को बाल विवाह के लिए शपथ ग्रहण करवाया गया उनके बीच पोस्टर स्पॉन्सरशिप की जानकारी देकर संबंधित फॉर्मेट दिया गया पंपलेट का वितरण कर टोल फ्री नंबर के बारे में बताया गया अधिकार मित्र राजशेखर श्वेता, उदाहरण प्रधान, कमला महतो, जननी प्रधान, अनीता गिलुवा, रीना प्रधान, मनोज खंडाईत मौ...