सहारनपुर, अप्रैल 20 -- देवबंद आरके पब्लिक स्कूल में शनिवार को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। आयोजित कार्यक्रम में कक्षा प्ले से कक्षा पांच तक के छात्रों को जंगल बुक फिल्म दिखाई गई। फिल्म में मोगली के साहसिक कार्यों और जीवन में आने वाली चुनौतियों को दर्शाया गया। फिल्म के माध्यम से विद्यार्थियों को जीवन में साहसिक और अपने डर का सामना करने के लिए प्रेरित किया गया। वहीं कक्षा 6 से 12 तक की छात्राओं के बीच खो-खो प्रतियोगिता कराई गई। जूनियर टीम (6 से 8) में कैप्टन आराध्या पाठक और सीनियर टीम में कैप्टन नव्या (9 से 12) की छात्राओं के बीच मुकाबला में आराध्या पाठक की टीम विजयी रही। प्रधानाचार्य डॉ. नीरज लता शर्मा व उप प्रधानाचार्या मोनिका कपूर ने छात्रों का उत...