रुडकी, मई 22 -- यातायात निरीक्षक राजेन्द्र नाथ ने कहा कि महिलाएं और छात्राएं अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर से गौरा शक्ति ऐप डाउनलोड कर सकती हैं। आपातस्थिति में ऐप में दिए लाल बटन को टच करना होगा। इससे आपातकालीन नंबर 112 के कंट्रोल रूम में शिकायतकर्ता का नाम, मोबाइल नंबर और लोकेशन पहुंच जाएगी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचेगी और सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों के तहत ही वाहन चलाना चाहिए। हाइवे पर बिना हेलमेट वाहन न चलाएं। आपकी सावधानी ही आपका बचाव है। इसके साथ ही बालक बालिकाओं को नए कानून की भी जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...