शामली, फरवरी 23 -- विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई के तत्वावधान में द्वितीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। स्वयंसेवियों ने प्रथम सत्र के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में श्रमदान किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. डॉली ने एनएसएस स्वयंसेवियों को मायभारत पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया, पोर्टल से प्राप्त सुविधाएं, अवसर, सीवी बनाना, अनुभवात्मक अधिगम कार्यक्रमों में भाग लेने प्रक्रिया आदि के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। इसके बाद स्वयंसेवियों ने कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय आर्यपुरी का भ्रमण किया। उन्होंने विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र/छात्राओं से संपर्क स्थापित कर उन्हें स्वच्छता और दैनिक जीवन में अपनाई जाने वाली अच्छी आदतों के विषय में बताया। एनएसएस स्वायसेवियों ने बच्चों को गुड टच व बे...