सहारनपुर, सितम्बर 21 -- श्री रामबाग सरस्वती विद्या मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में रोटरी क्लब द्वारा बच्चों का दंत परीक्षण कर उन्हें दंत सुरक्षा के प्रति जागरुक किया गया। दंत चिकित्सक डॉ.श्वेता जैन ने अपनी टीम के साथ परीक्षण कर चिकित्या उपलब्ध कराई और दंत सुरक्षा के प्रति जागरुक किया। अध्यक्ष रोटरी क्लब विकास सिंघल डॉ. मनोज जैन, डॉ.निर्मल जैन, संजय गर्ग , उपप्रबन्धक रमेश चंद गर्ग, डॉ.अमित गर्ग , प्रधानाचार्य विश्वाश शर्मा ने कार्यक्रम का श्रीगणेश किया। डॉ. श्वेता जैन ने भैय्या बहिनो का दंत परीक्षण करते हुए उन्हे अपने दांतो को स्वस्थ रखने की शिक्षा देते हुए निजी तौर पर टूथपेस्ट नि.शुल्क वितरित की। प्रबंध कार्यकारिणी समिति के रमेश चंद, डॉ. अमित गर्ग ने रोटरी क्लब के पदाधिकारियों व डॉ. श्वेता जैन का पटका पहनाकर स्वागत किया, तथा रोटरी क्लब ...