मुजफ्फर नगर, सितम्बर 18 -- पुरकाजी। गुड मॉर्निंग पब्लिक स्कूल के बच्चों को मुज़फ्फरनगर डिस्ट्रिक्ट को कॉपरेटिव बैंक शाखा पुरकाजी में भ्रमण कराया गया। मुजफ्फरनगर डिस्ट्रिक्ट को कॉपरेटिव बैंक शाखा पुरकाजी के शाखा प्रबंधक अमीर अहमद द्वारा सहकारी सम्बद्ध योजना के अंर्तगत जानकरी देते हुए बताया कि इस योजना से बालक बालिकाओ में धन संचय संचय की भावना प्रबल होगी और बच्चों को अभी से पैसा जोड़ने की आदत बनेगी। भविष्य में बच्चों पढाई हेतु न्यूनतम ब्याज दरों पर लोन भी उपलब्ध कराया जा सकता है। छात्र छात्राओ के निःशुल्क खाते खोले गए और बच्चों जमा व निकासी चैक आदि की सामान्य जानकारी दी गयी। प्रधानाचार्य पंडित भानू शर्मा द्वारा बच्चों को समझाया गया बून्द बून्द से घड़ा भरता है। यदि हम आज से बचत करते हैं तो यह बचत भविष्य के लिए हमारी पढाई में काम आयेगी। इस अवसर ...