बगहा, दिसम्बर 4 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय बिहार विद्यालय परीक्षा समिति स्कूली बच्चों को मेडिकल व इंजीनियरिंग की नि:शुल्क तैयारी कराएगी। इसको लेकर बिहार बोर्ड इसके लिए दो योजनाएं संचालित कर रहा है। पहली योजना बीएसईबी सुपर 50 है। इस योजना के तहत छात्रों को दो वर्षों तक पटना में इंजीनियरिंग व मेडिकल की तैयारी कराई जाएगी। यह कोचिंग आवासीय होगा। आवासीय कोचिंग के दौरान छात्रों को कोटा, हैदराबाद, दिल्ली,कोलकाता आदि शहरों के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में पूर्व में पढ़ाने वाले देश के श्रेष्ठ शिक्षक जेईई व नीट की तैयारी कराएंगे। बीएसईबी सुपर 50 में नामांकित छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षण के साथ भोजन व आवासन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। दूसरी योजना के तहत छात्रों को मेडिकल व इंजीनियरिंग की गैर आवासीय तैयारी कराई जाएगी। इस योजना के तहत बिहार विद...