लोहरदगा, अप्रैल 18 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा में अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत स्कूली बच्चों को फायर ब्रिगेड जागरूक कर रही है। शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर लोहरदगा में शुक्रवार को स्कू्ली बच्चों को एहतियात और आग लगने पर बचाव के उपाय बताए गए। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने फायर सेफ्टी उपकरणों का प्रदर्शन किया। आपात स्थिति में बचाव के तरीके सिखाए। प्रधानाचार्य विपिन कुमार दास की मौजूदगी में फायर आफिसर रामाधार मुंडा, मनीष कुमार शर्मा, सुनील बेसरा, राजीव सिंह ने आग से होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक किया। प्रदर्शन करके बताया कि कैसे आग से होनेवाले हादसों से बचा या टाला जा सकता है। ज्वलनशील वस्तुओं को सुरक्षित रखने और शॉर्ट सर्किट से बचने की भी उपाय बताए गए। फायर एक्सटिंग्विशर, वाटर हाइड्रेट और सेंड बकेट जैसे उपकरणों का आग बुझा कर प्रदर...