नैनीताल, जून 1 -- नैनीताल। सूखाताल वार्ड की सभासद गजाला कमाल ने पालिका को पत्र लिखकर स्कूली बच्चों को ई-रिक्शा के किराए में छूट देने की मांग की है। कहा कि पूर्व में मालरोड में जनता की सुविधा के लिए पैडल रिक्शा की जगह ई-रिक्शा का संचालन शुरू किया गया था। उसी दौरान किराए में वृद्धि कर 10 के स्थान पर 15 रुपए प्रति सवारी निर्धारित किया गया था। निर्धारित मूल्य पर स्कूली बच्चों को छूट प्रदान करने का प्राविधान भी किया गया था। तत्कालीन ईओ ने भी इसपर सहमति जताई थी। सभासद ने कहा कि जनहित और स्कूली बच्चों के हितों को ध्यान में रखते हुए उनके पहचान पत्र और स्कूल यूनिफॉर्म के आधार पर निर्धारित किराए में छूट देने हुए ई-रिक्शा का किराया 10 रुपये ही लिया जाना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...