हजारीबाग, दिसम्बर 2 -- हजारीबाग जिला प्रतिनिधि। जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से विशेष पहल की गई। जिन बच्चों का जाति प्रमाण पत्र अब तक नहीं बना था, उनका प्रमाण पत्र बना दिया गया है। इससे सरकार की ओर से मिलने वाली विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। छात्रवृति से लेकर इलाज के लिए सहायता राशि मिल सकेगी। दरअसल, कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के लोगों को इलाज के लिए पांच हजार की राशि दी जाती हैं। जागरुकता के अभाव में इस जाति के अधिकतर लोग इसका लाभ नहीं लेते है। बताया जाता है कि प्रत्येक वर्ष राशि लैप्स हो जाती है। उक्त जाति के कोई व्यक्ति बिमार होने पर यदि अस्पताल में अपना इलाज कराता है और उसे ब...