मुजफ्फरपुर, जुलाई 26 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। स्कूली बच्चों को आईआईटी के विशेषज्ञ उद्यमिता सीखाएंगे। सीबीएसई स्कूलों के बच्चों को नवाचार से जोड़ने के लिए बोर्ड ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है। 26 जुलाई तक उन्हें पंजीकरण कराना है। आईआईटी कानपुर के एक्सपर्ट विद्यार्थियों को इसके तहत प्रशिक्षित करेंगे। आईआईटी कानपुर द्वारा युवा उद्यमिता चुनौती कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सीबीएसई स्कूल के बच्चों को शामिल होना है। यह कार्यशाला एक युवा-केंद्रित पहल है, जिसका उद्देश्य स्कूली विद्यार्थियों में उद्यमशीलता की भावना को बढ़ावा देना है। संवादात्मक और ज्ञानवर्धक सत्रों की एक शृंखला के माध्यम से उनको उद्यमिता और नवाचार की मूल अवधारणाओं से परिचित कराया जाएगा। इस कार्यशाला का उद्देश्य प्रतिभागियों को 21वीं सदी के आवश्यक कौशल से लैस ...