लोहरदगा, नवम्बर 25 -- लोहरदगा, संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लोहरदगा कुडू मंडल के विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को स्कूली बच्चों के साथ सामूहिक रूप से वंदे मातरम गाया। जिला मंत्री सह कार्यक्रम के संयोजक मिथुन तमेडा ने कहा कि वंदे मातरम स्वदेशी आंदोलन का प्रमुख नारा बना और बाल गंगाधर बाल गंगाधर तिलक, लाला लाजपत राय, भगत सिंह,सुभाष चंद्र बोस जैसे अनेक क्रांतिकारियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना। इसी प्रबल राष्ट्रीय भावना और प्रेरक प्रभाव के कारण ब्रिटिश सरकार ने इस नारे का प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया था। मंडल अध्यक्ष विश्वजीत भारती ने कहा कि वंदे मातरम यह एक शब्द मां भारती की साधना है, मां भारती की आराधना है। वंदे मातरम यह एक शब्द में इतिहास में ले जाता है यह ...