छपरा, मई 3 -- छपरा, हमारे संवाददाता। शहर में यातायात नियमों के पालन को लेकर यातायात पुलिस ने स्कूली बच्चों के साथ शहर में जागरूकता अभियान चलाकर ट्रैफिक नियमों को पालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया। सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर ट्रैफिक डीएसपी स्वीटी सिंह भी इस अभियान में शामिल थी। स्कूल के बच्चों ने ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को पहले बताया कि आपके ट्रैफिक नियम तोड़ने से जाम की समस्या शहर में लग जाती है आप ओवरटेक न करें। बिना हेलमेट आप घर से ना निकले बाइक लेकर इससे आपकी इंसल्टी नहीं बल्कि जीवन की रक्षा होगी। जिला स्कूल के छात्र छात्राओं को यातायात नियंत्रण, संधारण व अनुपालन करने के बारे में विस्तार से बताया गया व इन छात्र छात्राओं से सारण जिला के मुख्य चौराहों और व्यस्त मार्गों पर व्यावहारिक रूप से याता...