छपरा, अगस्त 20 -- मशरक। एक संवाददाता मशरक नगर पंचायत के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बड़हिया टोला के छात्र छात्राओ ने अपने अभिभावक एवं शिक्षकों के साथ अलग-अलग स्थानों पर फलदार व छायादार पौधे लगाए । पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य लालबाबू राय ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार विद्यालय के बच्चों और उनके अभिभावको के साथ अलग-अलग जगहो पर दर्जनो पौधे लगाए गए। इस दौरान लोगो को जागरूक करते हुए बताया गया कि पेड़ लगाने और उसकी देखभाल करने से हम अपने पर्यावरण को बेहतर बनाने और अपने भविष्य को सुरक्षित करने मे मददगार बन सकते है। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 81 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनी मशरक। पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की 81वी जयंती मशरक प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र सिं...