घाटशिला, फरवरी 18 -- जादूगोड़ा। जादूगोड़ा-नरवा-टाटानगर मुख्य सड़क पर स्थित घोड़ाडीह के सामने कैनाल के निर्माण के समय बनी पुलिया मरम्मत के अभाव में जर्जर हो गई है। यह जर्जर पुल अब स्कूली बच्चों समेत राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। इसी सड़क से रोजाना स्कूली बच्चे खुकड़ाडीह, जादूगोड़ा, नरवा स्कूल को जाते है जबकि इस सड़क से होते हुए सुंदरनगर से नरवा रोजाना हजारों लोगों का आना-जाना होता है। लोग जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को विवश हैं। कई बार गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी है। यहां अक्सर जाम की समस्या उत्पन्न होती है। कई बार लोगों को 10 किलोमीटर घूमकर जमशेदपुर जाना पड़ रहा है। रोजाना इस सड़क से सैकड़ों अधिकारी का आना-जाना होता है, लेकिन किसी ने पुलिया की मरम्मत कराना जरूरी नहीं समझा। सुरक्षा व्यवस्था को अनदेखी कर इस पुल को बना दिया ग...