गिरडीह, जून 22 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। मधवाडीह पंचायत के मुखिया मो. सद्दीक अंसारी ने स्कूली बच्चों के लिए खेल मैदान के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग डीसी से किया है। इस सिलसिले में मुखिया ने नये उपायुक्त राम निवास यादव को एक पत्र सौपा है। मुखिया द्वारा डीसी के नाम दिये गए पत्र मे उल्लेख किया है कि ग्राम पंचायत मधवाडीह के खाता संख्या -33 प्लाट संख्या - 400, 401, एवं 450 सरकारी गैर मजरुआ जमीन सर्वे खतियान मे दर्ज है। उक्त खाते प्लॉट के जमीन पर मध्य विद्यालय एवं उच्च विद्यालय संचालित है। स्कूली छात्रों के लिए खेल मैदान की सुविधा नहीं है। कहा कि स्कूल के बगल खाली पड़े सरकारी जमीन पर भू माफिया द्वारा अनाधिकृत रूप से कब्जा कर लिया है और भू द्वारा फर्जी दास्तावेज, एवं बाउंसर के बल बुते सरकारी जमीन पर खेल मैदान बनाने नहीं दिया जा रहा है। इसके में...