नैनीताल, सितम्बर 18 -- मुक्तेश्वर। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) मुक्तेश्वर व बायोटेक रिसर्च सोसाइटी इंडिया (बीआरएसआई) की ओर से गुरुवार को स्कूली बच्चों के लिए जैव प्रौद्योगिकी लोकप्रियकरण व कौशल विकास कार्यशाला आयोजित की गई। अध्यक्षता आईवीआरआई मुक्तेश्वर के संयुक्त निदेशक डॉ. यशपाल सिंह मलिक ने की। केवी मुक्तेश्वर, राइंका मुक्तेश्वर, राइंका कसियालेख और राबाइंका भटेलिया के 50 बच्चे शामिल हुए। वैज्ञानिक प्रो. अशोक पांडे ने वैश्विक चुनौतियों से निपटने में जैव प्रौद्योगिकी की भूमिका पर प्रकाश डाला। तकनीकी सत्रों में आणविक जीव विज्ञान तकनीकें डीएनए निष्कर्षण, पीसीआर व क्लोनिंग, कृषि, पशु व चिकित्सा विज्ञान में जैव प्रौद्योगिकी पर चर्चा हुई। यहां डॉ. विशाल चंद्र, डॉ. अमित कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...