हजारीबाग, मई 20 -- बरकट्ठा, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के राजकीय उमवि चांदगढ़ में अष्टम वर्ग के 38 छात्र-छात्राओं के बीच झारखंड सरकार द्वारा प्रदत्त साइकिल उन्नति का पहिया और पहली से आठवीं कक्षा तक 312 छात्र-छात्राओं के बीच बैग का वितरण किया गया। इस अवसर पर बेड़ोकला पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि देवेंद्र पांडेय, पंसस रामचंद्र साव, पंसस बेड़ोकला पश्चिमी सह समिति सदस्य स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री बरकट्ठा युसूफ अंसारी, प्रधानाध्यापक मो रियाजुद्दीन, सहायक अध्यापक छोटेलाल राम, सिकंदर कुमार राज, मुबारक अंसारी, वीणा कुमारी और सुनीता यादव उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रतिनिधियों ने कहा कि राज्य एवं केंद्र सरकार की शिक्षा के प्रति विशेष ध्यान है। कई योजनाएं संचालित है। कहा कि इस योजना का लाभ तभी सार्थक होगा जब बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में सर्वोच्च स्थान प्र...