लखीसराय, दिसम्बर 4 -- बड़हिया, निज प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीआरसी भवन में बुधवार को प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग (पीबीएल) आधारित विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रखंड के सभी 40 मध्य विद्यालयों के अंतर्गत 13 सीआरसी से चयनित प्रतिभागी दलों ने अपने-अपने नवाचारी प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। प्रदर्शनी का अवलोकन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह बीडीओ प्रतीक कुमार ने किया। बच्चों द्वारा तैयार किए गए गणित एवं विज्ञान से जुड़े मॉडल त्रिकोण एवं चतुर्भुज आधारित ज्यामितीय सूत्र, लंब एवं दंड रेखा, भूकंप-रोधी संरचना, जल संरक्षण, गौशाला मॉडल, ज्वालामुखी निर्माण, मिथिला पेंटिंग, भागलपुरी मंजूषा कला आदि विशेष आकर्षण के केंद्र रहे। बच्चों ने न केवल अपने प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए बल्कि निर्णायक मंडल के सवालों का आत्मविश्वास के साथ उत्तर भी दिया। निर्णायको...