गिरडीह, अगस्त 9 -- बगोदर। बगोदर प्रखंड में सरकारी स्कूल के बच्चों के बीच कल्याण विभाग के द्वारा शुक्रवार को साइकिल का वितरण किया गया। आदर्श मध्य विद्यालय औंरा में आयोजित साइकिल वितरण कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि विधायक नागेन्द्र महतो ने बच्चों के बीच साइकिल का वितरण किया। उन्होंने बच्चों से प्रतिदिन स्कूल आने की अपील की है। मौके पर उप मुखिया जितेन्द्र कुमार महतो, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि योगेन्द्र यादव, रवि महतो, प्रयाग महतो, महावीर कुमार महतो आदि उपस्थित थे। दूसरी ओर जरमुन्ने पश्चिमी पंचायत की मुखिया सविता रजक के द्वारा साइकिल का वितरण किया गया। जरमुन्ने स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बच्चों के बीच साइकिल वितरण किया। यहां 68 बच्चों को साइकिल दी गई। मुखिया ने बच्चों को साइकिल देते हुए नियमित स्कूल आने की अपील की है। मौके पर कल्...