भागलपुर, जनवरी 2 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि उर्दू प्राथमिक विद्यालय राजपुर, बेलखोरिया में गुरुवार को गुड सेमेरिटन एवं शिक्षाविद डॉ. अमित कुमार ने ग्रामीण क्षेत्र के निर्धन स्कूली बच्चों के बीच स्वेटर, जूता, हेयर बेल्ट एवं टॉफी का वितरण किया। इस अवसर पर बच्चों के चेहरों पर खुशी और उत्साह देखने को मिला। डॉ. अमित कुमार शिक्षा विभाग, बिहार सरकार द्वारा टीचर ऑफ द मंथ अवार्ड, डीएम द्वारा जिला शिक्षक सम्मान तथा राष्ट्रीय एजुकेशन फोरम द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित शिक्षाविद हैं। वे विगत कई वर्षों से प्रत्येक नववर्ष पर गरीब एवं निर्धन ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के लिए नि:शुल्क स्वैच्छिक स्टडी किट एवं आवश्यक किड्स सामग्री का वितरण करते आ रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...