लोहरदगा, दिसम्बर 17 -- लोहरदगा, संवाददाता। पीएम पोषण योजना के अंतर्गत सदर प्रखण्ड के प्राथमिक विद्यालय बुड़हु बराटपुर, लोहरदगा में स्कूल के बच्चों को मध्यान्ह भोजन के दौरान तिथि भोज के रूप में मुरही लड्डू का वितरण किया गया। कार्यक्रम स्कूल की प्रधान शिक्षिका मंजू कुमारी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस दौरान अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि बच्चों में मुरही लड्डू को लेकर विशेष उत्साह देखा गया। उन्होंने यह भी कहा कि मध्यान्ह भोजन के नियमित मेनू के अलावा बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार अन्य खाद्य सामग्री भी समय-समय पर दी जानी चाहिए। ताकि भोजन के प्रति उनकी सहभागिता और आनंद बढ़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...