खगडि़या, जुलाई 13 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि प्रखंड के उत्कर्मित उच्च विद्यालय खीराडीह पूर्वी में शनिवार को स्कूली बच्चों के साथ मारपीट हो गई। इस मारपीट की घटना को लेकर ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया। स्थिति बिगड़ता देख किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दिया क सूचना मिलते ही मौक़े पर पुलिस पहुंचकर मामला को शांत कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय खीराडीह पूर्वी के स्कूली बच्चे खेल रहे थे। इसी बीच दोनों बच्चें आपस में झगड़ गए। किसी ने घटना की सूचना बच्चें के घर वालों को दी। सूचना मिलते ही दोनों पक्षो से लोग जमा हो गए। काफी तनाव बढ़ने लगा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुवे हेडमास्टर व स्थानीय ग्रामीणों ने मामला को शांत कराने का काफी प्रयास किया, लेकिन माहोल शांत नहीं हो सका। इसी बीच पुलिस पहुंची तथा मामला को शांत किया। इधर...