गिरडीह, मई 21 -- पीरटांड़। पीरटांड़ प्रखण्ड अंतर्गत खुखरा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चेथरुडीह और मध्य विद्यालय खुखरा में पंचायत के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्कूली बच्चों के बीच पाठ्य पुस्तक और बैग का वितरण किया गया। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य केशव पाठक ने विद्यालय के बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय आने का सुझाव दिया। कहा कि आज के बच्चे ही कल के भविष्य होते हैं। इस अवसर को व्यर्थ नहीं गंवाना है। साथ ही अध्ययनरत बच्चों की हौसला आफजाई की। पाठ्य पुस्तक व स्कूली बैग वितरण कार्यक्रम में मुख्य रुप से उपमुखिया गोवर्धन रजक, मध्य विद्यालय खुखरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक हरेंद्र विश्वकर्मा, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार साव, शिक्षक राजकुमार पांडेय और उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अनुज मंडल, प्रबंधन समिति के अध्यक...