रांची, जुलाई 21 -- रांची, संवाददाता। बासुदेब चटर्जी स्मृति फाउंडेशन की ओर से बुंडू स्थित पांचा गांव के स्वामी प्राणबानंद प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के बीच स्कूली पाठ्यसामग्री व स्कूल बैग का वितरण किया गया। भारत सेवाश्रम के भूतेश्वरानंद मुख्य रूप से उपस्थित थे। फाउंडेशन के अध्यक्ष राजीब चैटर्जी ने संस्था की ओर से किए जा रहे सामाजिक कार्यों के बारे में बताया। संस्था के महासचिव पवन कुमार झा, देबोज्योति चैटर्जी, तन्मय दे, सुभोजोत दे, अश्विनी मिश्रा, चंदन वर्मा, राज आर्यन, रिंकू, साकिब, बब्लू, मधु, रविन्द्र मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...