सहरसा, दिसम्बर 2 -- नवहट्टा, एक संवाददाता। प्रखंड के सभी विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 12 वीं तक के छात्रों के बीच सरकार द्वारा दी जा रही स्कूल बैग व नोट बुक का वितरण किया जा रहा है। सोमवार को खड़का तेलवा पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय औरिया रमौती में आयोजन समारोह के दौरान स्कूली बच्चों को बीडीओ प्रिया भारती व बीईओ आशीष कुमार सहित प्रखंड प्रमुख शमीम अख्तर के द्वारा पठन पाठन सामग्री का वितरण किया गया। स्कूली बच्चों को कीट देते हुए बीडीओ ने नियमित ड्रेस में विद्यालय आकर पठन पाठन करने की बात कही। बीईओ आशीष कुमार ने सभी स्कूली बैग में 6 नोटबुक के सहारे बेहतर तरीके से पढ़ाई करने का आह्वान किया। बीआरसी लेखापाल धीरज कुमार ने बताया कि प्रखंड व नगर पंचायत नवहट्टा स्थित सभी विद्यालयों में लगभग 33 हजार छात्र छात्रा नामांकित हैं ज...