समस्तीपुर, नवम्बर 8 -- सरायरंजन। मध्य विद्यालय गंगापुर में शनिवार को स्कूली बच्चों में अधिगम स्तर को बढ़ावा देने के लिए कॉपी एवं बैग का वितरण किया गया। इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अखिलेश ठाकुर ने बताया कि बच्चों में अधिगम स्तर को बढ़ावा देने का मतलब है कि उसके सीखने की क्षमता और प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए रणनीतियां और कार्यक्रम लागू करना। इसमें छात्रों की बुनियादी साक्षरता व संख्यात्मक ज्ञान को लेकर साहित्यिक व सामाजिक कौशल तक, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने में मदद करना शामिल है। मौके पर शिक्षक शिक्षिकाओं में राज कुमार, ज्योति कुमारी, रुबी कुमारी, अंबिका कुमारी, आरती कुमारी, रिंकू कुमारी, शुभम कुमारी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...