चक्रधरपुर, जुलाई 9 -- सोनुवा।स्कूली बच्चों के प्रारम्भिक नेत्र जांच के लिए गुदड़ी प्रखंड के सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बुधवार को मध्य विद्यालय महुलडीहा में किया गया। प्रशिक्षण शिविर में जिला प्रशिक्षक समीर शाह के अलावा बीपीओ भानु प्रताप सुरीन ने शिक्षकों को बच्चे विभिन्न नेत्र समस्याओं को लेकर जानकारी देते हुए उसकी पहचान करने के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान नेत्र समस्याओं से ग्रसीत बच्चों की पहचान कर आगामी 18 अगस्त को गुदड़ी में आयोजित होने वाली नेत्र जांच शिविर में जांच कराने के लिए लाने का निर्देश दिया। यह राष्ट्रीय अंधापन नियंतण कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत किया जा रहा है। जिससे बच्चों के नेत्र समस्या की पहचान सही समय में...