जमुई, मई 21 -- जमुई । नगर संवाददाता सरकार द्वारा स्कूली बच्चों के परिवहन हेतु ऑटो व ई-रिक्शा का परिचालन पर पिछले एक अप्रैल 2025 से प्रतिबंध लगया गया है। लेकिन ऑटो और ई-रिक्शा इस निर्देश को ताक पर रखकर स्कूली बच्चों को स्कूल पहुंचाने और लाने का कार्य किया जा रहा है। जिसके विरोध में मंगलवार को बिहार अभिभावक महासंघ जमुई के द्वारा डीएम को प्रतिलिपि कर एसपी को एक लिखित आवेदन देकर ऑटो और ई-रिक्शा पर कार्रवाई करने की मांग की है। अभिभावक संघ के सदस्यों ने कहा की परिवहन विभाग बिहार सरकार का अधिसूचना संख्या 6 विविध (ई रिक्शा) 07/2015 परिवहन निर्गल है, जिसके क्रम सं. 10 पर उल्लेखित है कि ई-रिक्शा-ई कार्ट का प्रयोग स्कूली बच्चों के परिवहन में नहीं किया जाएगा। इसके बावजूद जिले में स्कूली बच्चों की परिवहन हेतु ऑटो और ई-रिक्शा का धड़ल्ले से उपयोग किया जा...