लोहरदगा, दिसम्बर 24 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा जिले के मां दयमंती देवी सेंचुरी फॉर एजुकेशनल नर्चर-सेन्स त्रिवेणी स्कूल परिसर में बुधवार को आयोजित साइंस, आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी के जरिए स्कूली बच्चों ने झारखंड की लोकसंस्कृति और पर्यावरण संरक्षण की झलक दिखलायी। इसका उद्घाटन डायरेक्टर सुदीप सेन, राजेश अग्रवाल, प्राचार्य मनोज पांडे सुभ्रा सेन सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया।जिला शिक्षा अधिकारी दास सुनंदा चंद्रमौलेश्वर ने बच्चों के माडल का अवलोकन कर सराहना की।प्रदर्शनी में झारखंड प्रदेश की समृद्ध कला, संस्कृति, खान-पान और स्थानीय रंगों के साथ विज्ञान का सुंदर समन्वय देखने को मिला। विज्ञान और कला के माध्यम से बदलते मौसम, वायुमंडलीय प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण संरक्षण जैसे गंभीर विषयों को रचनात्मक और प्रभावशाली तरीके से ...