लखनऊ, मई 25 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को प्रदेश भर के परिषदीय स्कूलों के विद्यार्थियों के अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से यूनिफार्म एवं जूता, मोजा आदि के लिए राशि जारी करेंगे। प्रति विद्यार्थी 1200 रुपये की राशि बच्चों के माता-पिता के खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे। बीते शुक्रवार को ही सरकार ने इसके लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान की थी। शुक्रवार को जारी शासनादेश के अनुसार बच्चों के यूनिफार्म एवं जूते-मोजे के मद में 487.50 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं। यह राशि परिषदीय स्कूलों के बच्चों के अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से स्थानांतरित किए जाएंगे। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री सोमवार 26 मई को लखनऊ स्थित लोकभवन में आयोजित एक समारोह में यह राशि बच्चों के अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजे...