कन्नौज, मार्च 22 -- कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत स्कूली बच्चों को बन्धक बनाकर बस चालक व परिचालक के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुये जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जाता है कि आरोपित हिस्ट्रीसीटर का पुत्र है। शहर स्थित सेन्ट जेवियर पब्लिक स्कूल इण्टर कालेज के बस चालक राजेश कुमार पुत्र ज्ञानी निवासी जलालपुर पनवारा ने कोतवाली में तहरीर देते हुये बताया कि गुरूवार की दोपहर वह बस में स्कूली बच्चों को लेकर घर छोड़ने जा रहा था। इस दौरान कुसुमखोर चौकी क्षेत्र के अन्तर्गत गुसाईदासपुर बाजार के निकट पहुंचते ही पीछे से आ रहे ट्रैक्टर चालक टीटू पुत्र महेश ने ओवरटेक कर बस के आगे ट्रैक्टर लगा दिया और बस रोक कर टीटू व उसका साथी अमित उर्फ भूरा बस में घुस गये। इन लोगों ने ओवरटेक को लेकर बस चालक को गा...