सिमडेगा, अक्टूबर 30 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। शहर में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर जिला परिवहन विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। प्रतिदिन स्कूल खुलने एवं बंद होने के समय पर सड़कों पर बच्चों से ठसाठस भरे ऑटो रिक्शा देखकर चिंतित परिवहन विभाग ने गुरुवार को बड़ा वाहन जांच अभियान चलाया। अभियान के दौरान कई ऑटो चालकों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए चालान काटे गए। गुरुवार को डीटीओ संजय बखला के नेतृत्व में यह अभियान शहर के विभिन्न स्कूल मार्गों पर चलाया गया। उन्होंने स्वयं सड़कों पर उतरकर ऑटो चालकों की जांच की। कई ऑटो में क्षमता से अधिक बच्चों को बैठा पाया गया। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान 154000 रुपए का चलान काटा गया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई एक दिन की नहीं होगी। आने वाले दिनों में सुरक्षित परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। नियमों ...