बांका, सितम्बर 14 -- बांका, निज प्रतिनिधि। जिले के स्कूली छात्र-छात्राओं की खेल प्रतिभा को निखारने और राज्य स्तर पर अपनी पहचान बनाने के लिए बडा मंच तैयार किया गया है। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के वार्षिक खेल कार्यक्रम 2025-26 के तहत जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों के निबंधित बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग वाले बालक व बालिका के लिए किया जाएगा। इसमें खिलाडियों की आयु की गणना 31 दिसंबर 2025 की तिथि के आधार पर की जाएगी। खिलाडी को बिहार राज्य अंतर्गत किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय का नियमित छात्र होना अनिवार्य है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य जिले की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभावान खिलाडियों का चयन कर उन्हें राज्य स्तर...