कटिहार, सितम्बर 15 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के स्कूली छात्र-छात्राओं की खेल प्रतिभा को पहचान देने और उन्हें बड़ा मंच उपलब्ध कराने के लिए जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के वार्षिक खेल कार्यक्रम 2025-26 के तहत यह प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसमें सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों के निबंधित खिलाड़ी भाग लेंगे। तीन आयु वर्ग में होगी प्रतियोगिता प्रतियोगिता अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग के बालक व बालिका वर्ग के लिए आयोजित होगी। खिलाड़ियों की आयु की गणना 31 दिसंबर 2025 की तिथि के आधार पर की जाएगी। साथ ही, खिलाड़ी को बिहार राज्य अंतर्गत किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय का नियमित छात्र होना जरूरी होगा। निबंधन प्रक्रिया पूरी जिला खेल पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता के ...