गढ़वा, जनवरी 9 -- खरौंधी, प्रतिनिधि। नव प्राथमिक विद्यालय चिनियाही में भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों की टीम ने विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की। डॉक्टरों ने बच्चों का वजन, लंबाई, आंख, त्वचा, दांत व सामान्य कमजोरी की जांच की गई। स्वास्थ्य जांच के बाद आवश्यकता दवा दी गई। जांच कर रहे चिकित्सक ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में नियमित स्वास्थ्य परीक्षण अत्यंत आवश्यक है, जिससे बच्चों में कुपोषण, एनीमिया एवं अन्य सामान्य बीमारियों की समय रहते पहचान की जा सके। उन्होंने कहा कि अधिसंख्य बच्चों में हल्की कमजोरी एवं मौसमी बीमारी, सर्दी, खांसी के लक्षण पाए गए हैं। बच्चों को कैल्सियम की गोली, सर्दी और बुखार की दवा दी गई। वहीं डॉक्टर ने स्वस्थ रहने के लिए साफ-सफाई रखने और पौष्टिक भोजन करने की सलाह दी।...