कोडरमा, अक्टूबर 14 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड में संचालित विभिन्न सरकारी स्कूलों के बच्चों का नेत्र जांच शिविर बीआरसी के सभागार में सोमवार को आयोजित किया गया। इसमें बच्चों का नेत्र जांच जिला नेत्र पदाधिकारी रूपेश कुमार सिन्हा के द्वारा किया गया। शिविर में कुल 125 स्कूली बच्चों का नेत्र जांच किया गया। इसमें 71 बच्चों को पावर का चश्मा के लिए चिन्हित किया गया। यह चश्मा जिला के द्वारा बाद में दिया जायेगा। शिविर में बीडीओ सुमित कुमार मिश्रा, बीपीओ विजय कुमार बर्णवाल, रिसोर्स शिक्षक पंकज कुमार, विनोद दास समेत कई स्कूलों के शिक्षक व बच्चे मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...