साहिबगंज, जुलाई 6 -- बोरियो, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम एवं आरबीएसके के संयुक्त तत्वावधान में स्कूली बच्चों के नेत्र जांच को लेकर आरके प्लस टू स्कूल में शनिवार को सीएचसी के नेत्र सहायक देवेन्द्र कुमार ने शिक्षकों को बच्चों के नेत्र जांच का प्रशिक्षण दिया। नेत्र सहायक ने बच्चों के नेत्र दोष की पहचान करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान आयुष चिकित्सक डॉ. बिनोद कुमार ने भी नेत्र समस्याओं से ग्रसित बच्चों की पहचान करने की जानकारी दी। छह मीटर की दूरी से नेत्र जांच करने को कहा। नेत्र दोष होने पर बच्चों को चश्मा दिया जाएगा। मौके पर बीइईओ तरूण कुमार घाटी, बीपीओ राजेश्वरी सिन्हा आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...