मधेपुरा, फरवरी 28 -- कुमारखंड,निज संवाददाता।बिहार पुलिस सप्ताह 2025 के तहत नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत लोगों में जागरूक किया जा रहा है। आदर्श सिंहेश्वर मध्य विद्यालय और प्रोजेक्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र- छात्राओं और कुमारखंड थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकाली । आदर्श सिंहेश्वर मध्य विद्यालय परिसर से निकली गयी नशा मुक्ति जागरूकता रैली प्रखंड मुख्यालय कुमारखंड स्थित मुख्य बाजार होते हुए विभिन्न हिस्सों का भ्रमण कर पुन: विद्यालय परिसर पहुंची। रैली के दौरान लोगों को नशा नहीं करने को लेकर जागरूक किया गया। मौके पर नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए अपने गांव-समाज में जागरूक करने का आह्वान किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने को लेकर शपथ भी दिलायी गयी। मौके पर थानाध्यक्...