चमोली, जून 4 -- स्कूली बच्चे ले रहे आपदा न्यूनीकरण और बचाव का प्रशिक्षण गोपेश्वर, संवाददाता माउंटेन चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से पीएम श्री अटल उत्कर्ष राजकीय इंटर कॉलेज नंदानगर में बाल संगठन के बच्चों को आपदा न्यूनीकरण एवं बचाव पर 12 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। माउंटेन चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर द्वारिका प्रसाद नौनी ने बताया कि आपदा को रोका नहीं जा सकता है, लेकिन यदि आपदा से बचाव के बारे में सही जानकारी हो तो इसके प्रभाव को कम किया जा सकता है। इसी उद्देश्य को लेकर इस प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण नन्दा देवी एडवेंचर एवं आउटडोर एडुकेशन इंस्टीट्यूट, उत्तरकाशी के प्रशिक्षकों के द्वारा दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के शुभारंभ के मौके पर नंदानगर के खंड विकास अधिकारी एके ...