गंगापार, नवम्बर 14 -- जसरा, हिन्दुस्तान संवाद। देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर मनाया जाने वाले बाल दिवस पर स्कूलों में बाल मेला का आयोजन किया गया। पंडित मोतीलाल पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिवपुरी कालोनी जसरा में प्रबंधक श्यामा शुक्ला ने बाल मेला का आयोजन किया। वहीं भारतीय स्टेट बैंक शाखा जसरा के द्वारा स्कूल के बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया। स्कूल के शिक्षकों को भी सम्मानित करने के साथ ही स्कूल के विकास के लिए मदद करने व सभी बच्चों को बैंक में खाता खोलने के लिए प्रेरित किया। बाल दिवस के अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक शाखा जसरा की मैनेजर मधुरानी श्री केदारनाथ स्मारक उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंच कर स्कूल के बच्चों को पेंसिल बॉक्स, कॉपी, चॉकलेट से पुरस्कृत किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य अविनाश त्रिपाठी व...