नवादा, नवम्बर 24 -- नवादा निज प्रतिनिधि जिले के सभी सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को 27 नवम्बर को देश को बाल विवाह मुक्त बनाने की शपथ दिलाई जाएगी। बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत बच्चों को बाल विवाह के प्रति क्या बुराईयों के बारे में बताया जाएगा। यह आयोजन स्कूलों में चेतना सत्र के बाद होगा। इस संबंध में विभाग ने डीपीओ को पत्र भेजकर निर्देश जारी किया है। कार्यक्रम में बच्चों को बाल विवाह के संबंध में जानकारी ले बच्चों को शपथ दिलायी जाएगी।शपथ में यह बताया जाएगा कि बाल विवाह से सजग रहना है यह एक कानूनी अपराध है। अगर कम उम्र में आपके माता एवं पिता आपकी शादी करना चाहते हैं तो आप इस संबंध में थाना में यह रिपोर्ट दर्ज कर सकते हैं। पत्र में कहा गया है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 27 नवम्बर, 2024 को भारत सरकार द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत क...